कलेक्टर ने जशपुर के बोकी एवं ईचकेला के गौठानों का किया निरीक्षण
महिलाओं को विभिन्न आजीविका से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए गौठान को मल्टी एक्टिविटी सेंटर के रूप में किया जाएगा विकसित – कलेक्टर
जशपुरनगर 02 जनवरी 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज जशपुर विकासखंड के बोकी एवं ईचकेला गौठान का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जनपद सीईओ जशपुर श्री प्रेम सिंह मरकाम, आरईएस अभियंता श्री श्रीवास्तव, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि एवं समूह की महिलाएं उपस्थित थे।
कलेक्टर ने प्रथम चरण के स्वीकृत बोकी गौठान पहंुचकर समूह की महिलाओं से गोबर खरीदी, जैविक खाद निर्माण एवं गौठान में पशुओं के लिए चारा, पानी, कोटना, शेड एवं अन्य सुविधाओं की भी जानकारी ली। महिलाओं ने बताया उनके द्वारा अब तक 14.10 क्ंिवटल खाद का निर्माण किया गया है जिसकी बिक्री से उन्हें लगभग 12 हजार 750 रूपए का आमदनी हुई है। कलेक्टर ने महिलाओं को गौठान में खाद निर्माण के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों मुर्गी-बकरी पालन, दोना पत्तल निर्माण, मशरूम एवं साग-सब्जी उत्पादन जैसी विभिन्न आजीविकाओं से जुड़कर शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने गौठान में पैरादान कराने एवं पशुओं को नियमित रूप से लाने के लिए समिति के सदस्यों को समझाईश। कलेक्टर ने तृतीय चरण के स्वीकृत गौठान ईचकेला का मुआयना करते हुए वहां पानी टंकी, शेड, सहित अन्य निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होने गौठान में गोबर खरीदी कार्य प्रारंभ करने के लिए गौठान समिति का गठन कर उनका खाता अपेक्स बैंक में खुलवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि गौठान को एक मल्टी एक्टिविटी सेंटर के रूप में विकसित कर महिलाओं को विभिन्न आजीविका से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।