अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

कलेक्टर ने द्वितीय चरण के 118 गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट टैंक निर्माण के लिए 1 करोड़ 81 लाख 72 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की

जशपुरनगर 18 दिसम्बर 2020/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत जशपुर जिले के द्वितीय चरण के 118 गौठानो में 1180 नग सामुदायिक वर्मी कम्पोस्ट टैंक निर्माण के लिए कुल 1 करोड़ 81 लाख 72 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।  जिसके अंतर्गत द्वितीय चरण के गौठानों में जनपद पंचायत जशपुर के 16 गौठान में 160 नग, जनपद पंचायत मनोरा के 14 गौठानो में 140 नग, जनपद पंचायत दुलदुला के 8 गौठानो में 80 नग, जनपद पंचायत कुनकुरी के 16 गौठानो में 160 नग, फरसाबहार के 21 गौठानो में 210 नग, जनपद पंचायत पत्थलगांव के 31 गौठानो में 310 नग और जनपद पंचायत बगीचा के 12 गौठानो में 120 नग, इस प्रकार कुल 1180 नग  सामुदायिक वर्मी कम्पोस्ट टैंक स्वीकृत किया गया है। कलेक्टर ने उक्त कार्य के लिए क्रियान्वयन एजेन्सी कृषि विभाग, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को तकनीकी मार्गदर्शन,निरीक्षण एवं मूल्यांकन के लिए नियुक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button