कलेक्टर ने पर्यटन स्थल रानीदाह का किया निरीक्षण…. समूह की महिलाओं द्वारा कलेक्टर का स्थानीय गीत के साथ किया स्वागत

कलेक्टर ने समूह की महिलाओं को अच्छे से कार्य करने एवं पर्यटन स्थल को साफ-सुधरा रखने के निर्देश दिए, कलेक्टर ने सरना एथनिक रिसोर्ट से सामने बने सीसी रोड का किया निरीक्षण
जशपुरनगर 02 जनवरी 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज जशपुर के पर्यटन स्थल रानीदाह का निरीक्षण किया। पर्यटन स्थल पर कचरा एकत्र एवं साफ-सफाई करने वाली समूह की महिलाओं द्वारा कलेक्टर श्री कावरे का स्थानीय भाषा में गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जनपद सीईओ जशपुर श्री प्रेम सिंह मरकाम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने समूह की महिलाओं से उनके कार्यो के संबंध में जानकारी लेते हुए वहां आने वाले लोगों से यूजर्स चार्जेस के रूप में राशि एकत्र करने की बात कही। उन्होंने पर्यटन स्थल पर पेयजल की व्यवस्था के लिए मनरेगा के माध्यम से कुंआ निर्माण कराने एवं स्थल पर लगे रेलिग पाईप सहित अन्य स्थानों का मरम्मत एवं पेंट कराने के निर्देश सीईओ जशपुर को दिए। श्री कावरे ने निर्देश उन्होंने समूह की महिलाओं को अच्छे से कार्य करने एवं पर्यटन स्थल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी।
इस दौरान कलेक्टर ने सरना एथनिक रिसोर्ट से सामने बने सीसी रोड का निरीक्षण कर सड़क से मिट्टी एवं मुरूम को हटाने के लिए सड़क की साफ-सफाई करने एवं रिसोर्ट के पास लगे बोर्ड को राष्ट्रीय राजमार्ग से बोकी मोड़ के सम्मुख लगाने के निर्देश दिए। जिससे लोगों को रिसोर्ट तक पहुंचने में आसानी हो।