
कलेक्टर ने बगीचा के जनपद एवं तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण….. कार्यालयों के विभिन्न शाखाओ का मुआयना करते हुए दस्तावेजो का उचित संधारण के दिए निर्देश
कलेक्टर ने जनपद एवं तहसील कार्यालय में निर्वाचन नामावली के किये जा रहे कार्यो का लिया जायजा, श्री कावरे ने लोक सेवा केंद्र का निरीक्षण करते हुए आवेदनों का समय पर निराकरण करने के दिये निर्देश
जशपुरनगर 31 दिसम्बर 2020/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज बगीचा विकासखंड के जनपद कार्यालय, तहसील कार्यालय, लोक सेवा गारंटी केंद्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने जनपद एवं तहसील कार्यालय के सभी शाखाओं का मुआयना करते हुए उपस्थिति पंजी भंडार पंजी सहित अन्य सेवा पंजियों का अवलोकन किया। उन्होंने सभी कर्मचारियों के टेबल के सामने नेम प्लेट रखने एवं सभी दस्तावेज एवं रिकार्डो का उचित संधारण करते हुए बस्ता बना के सुव्यवस्थित रखने एवं परिसर में साफ-सफाई रखने की हिदायत दी। उन्होंने जनपद एवं तहसील कार्यालय में संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचन नामावली अद्यतन कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने डाटा एंट्री कार्य मे लगे ऑपरेटरो से एंट्री कार्य मे लगने वाले समय एवं एंट्री कार्य मे होने वाली समस्या के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने इस कार्य हेतु कर्मचारियों को विभिन्न पालियों में कार्य करने एवं निर्धारित समय पर पूर्ण करने की हिदायत दी। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में बने मॉडल रिकार्ड रूम का भी अवलोकन किया।
कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में बने लोक सेवा केंद्र में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत दी जाने वाली सुविधाओ के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जाति, निवास, आय, सहित अन्य आवेदनों का समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी बगीचा श्री रोहित व्यास, बगीचा जनपद सीईओ श्री बिनोद सिंह, तहसीलदार श्री मरकाम, सहित अन्य