कलेक्टर ने बारदाने का उठाव गंभीरता से करने के निर्देश…. 50 प्रतिशत् से कम बारदाना जमा करने वाले उचितमूल्य दुकानों के संचालकों पर कार्यवाही करने के दिए निर्देश
हितग्राहियों को जनवरी का राशन वितरण करके बारदाने खाली करवाए, राशन के लिए जिन दुकानदारों ने डी डी जमा नहीं किया है उन पर भी कार्यवाही करने के निर्देश, घरजियाबथान के नोडल अधिकारी को बदलने के निर्देश
जशपुरनगर 02 जनवरी 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज मोबाईल एप्लिकेशन के माध्यम से धानखरीदी के संबंध में सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सहकारिता विभाग के सहायक पंजीयन, विपणन विभाग व खाद्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और धान खरीदी, बारदाने उठाव के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने खाद्य अधिकारी और खाद्य निरीक्षक से विकासखंडवार बारदाने का उठाव उचित मूल्य दुकानों से करने के निेर्दश दिए है। साथ ही छोटे किसान जिन्होंने सोसायटी में अपना धान विक्रय कर लिया है। उनका रकबा समर्पण की जानकारी भेजने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के लिए सोसायटी में बारदाने की आवश्यकता है। इसके लिए फूड निरीक्षक अपने-अपने ब्लाॅक में बारदाने का उठाव करें और दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करें। पत्थलगांव विकासखंड के जनपद सीईओ और फूड इंस्पेक्टरों को निर्देश देते हुए कहा गया है कि जिन ग्राम पंचायतों के उचितमूल्य दुकानों के संचालक राशन के लिए डीडी जमा नहीं किए है उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। साथ 50 प्रतिशत् से कम बारदाने जमा करने वाले उचित मूल्य दुकानदारों के संचालकों पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों जनवरी का राशन वितरण करके बारदानों का अनिवार्य रूप से खाली करा लें ताकि बारदाने का उपयोग किया जा सकें। उन्होंने खाद्य अधिकारी को शनिवार और रविवार को अभियान चलाकर बारदाने उठाव के आॅनलाईनएन्ट्री करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि घरजियाबथान के धान खरीदी केन्द्र के नोडल अधिकारी के द्वारा नियमित निरीक्षण नहीं करने के कारण हटाकर दूसरे को नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए है। उन्होंने मिलर्स को 67 प्रतिशत् बारदाने सोसायटी में जमा करने के लिए कहा गया है ताकि धान उठाव के लिए डीओ शीघ्र काटा जा सके।