कलेक्टर ने बैंकर्स को एटीएम में पर्याप्त संख्या में पैसा डालने के दिए निर्देश….. छोटे व्यापारियों को कैश डिपोजिट मशीन का ही उपयोग करने के निर्देश दिए

जशपुरनगर 26 अप्रैल 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज जिले की बैंकर्स की आनलाइन बैठक लेकर कोरोना के मापदंड का पालन गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी एटीएम में पर्याप्त राशि डाले । साथ ही छोटे व्यापारियों को कैश डिपोजिट मशीन का उपयोग करने के लिए कहा गया । उन्होंने कहा 1मई से 18 से लेकर 44 आयु वाले लोगों का टिकाकरण किया जाएगा इसके लिए कोविड पोटल में टिकाकरण करने के लिए आनलाइन एंटी करने के निर्देश दिए हैं ।
कलेक्टर ने कहा की बैंको में  कार्यालयीन कार्य ग्राहक सेवा की सुविधा नहीं होगी एवं ए.टी.एम. में पैसे डालने हेतु खुले रहेंगे। ए.टी.एम. में कोविड-19 के मापदण्ड का पालन कराने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित बैंक की होगी। उपरोक्त अवधि के दौरान को-माॅर्बिड,गर्भवती अधिकारियों, कर्मचारियों को एक्टिव डयूटी से छूट देते हुए बैंकों को हब-बैंकिंग सिद्धांत अनुसार न्यूनतम स्टाफ के साथ कार्य करने की अनुमति प्रदान की जाती है किन्तु सभी बैंक, शाखाएॅ प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक ही संचालित हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि  उपरोक्त अवधि के दौरान केवल ए.टी.एम. कैश रि-फिलिंग, मेडिकल इक्विपमेंट, मेडिसिन, पेट्रोल,डीजल पंप, एल.पी.जी., पी.डी.एस.केरोसीन वितरक शासकीय उचित मूल्य दुकानदारों संबंधी लेन-देन, उद्योगांे के व्यापारिक लेन-देन, श्रमिकों के भुगतान, मेडिकल आॅक्सीजन आपूर्ति, लिक्विड आॅक्सीजन उत्पादक, शासकीय लेन-देन, निविदा, अस्पताल एवं मेडिकल प्रयोजन को छोड़कर आम जनता हेतु किसी प्रकार के सामान्य लेन-देन की अनुमति नहीं होगी। इस हेतु शाखा प्रबंधक संबंधित व्यक्तियों से विधिवत आवेदन प्राप्त कर अभिलेख संधारित करेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री के एस मंडावी लीड बैंक अधिकारी श्री पी एस ओड़िया उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button