
कलेक्टर ने मनोरा के सरईटोली में निर्मित किये जा रहे चेकडेम एवं सोनक्यारी में कुंए का किया मुआयना
डेम के निर्माण स्थल पर परियोजना बोर्ड लगाने के दिये निर्देश, किसान श्री चरण को कुँए के पानी से दोहरी फसल लेने के कलेक्टर ने दिए सुझाव
जशपुरनगर 27 दिसम्बर 2020/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज विकासखण्ड मनोरा के सरईटोली में नरवा संवर्धन कार्य के अंतर्गत बलादर नाले में 19 लाख की लागत से निर्मित किये जा रहे चेक डेम एवं सोनक्यारी में कुंए का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री के.एस मंडावी, उप संचालक कृषि श्री एम आर भगत, जनपद सीईओ मनोरा श्री अनिल तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने डेम के निर्माण कार्य मे तेजी लाने एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। उन्होंने निर्माण स्थल पर परियोजना बोर्ड प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने सोनक्यारी में किसान श्री चरण के खेत मे 2.10 लाख में निर्मित कुआँ का भी अवलोकन किया। उन्होंने किसान चरण को कुँए के पानी का उपयोग कर दोहरी फसल लेकर अपने आय में वृद्धि करने के सुझाव दिए।