
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर(छ.ग.)
राजधानी।छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना में गौठान को प्रोसेसिंग सेंटर के रूप में विस्तृत किया जाना है।लेकिन गौठान वाले क्षेत्र प्रोसेस करने वाले समझे ही नही कि करोड़ों रुपए का दाल मिल,तेल मिल प्रदाय किया जा रहा है।
आज शाशन के मुफ्त अनाज योजना में चावल मिलने से हालर मिल वाले हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं। उसी प्रकार कुछ क्षेत्रों में ना तो दलहन फसल ना ही तिलहन फसल मिल पा रहा है और तो और बिजली नही होने पर ये सब किस काम का है,कैसे चलेगा ये सब।
शाशन को सलाह देने वाले अधिकारी गुमराह कर रहे हैं तथा आज आवश्यकता है तो उच्च कृषि यंत्र प्रत्येक गौठान के लिए 1 लाख रोटावेटा का औऱ 1 सीड ड्रिल 60 हजार कुल 16,0000 में आ सकता है जिससे गौठान द्वारा कृषकों को 500-500 किराये मिलने पर गौठान के आय में वृद्धि होगी तथा खेतों की पद्विती में सुधार भी होगा।



