अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
कलेक्टर ने विधानसभा से संबंधित पत्रों पर त्वरित कार्यवाही हेतु आई.एल. ठाकुर को नियुक्त किया नोडल अधिकारी
जशपुरनगर 23 दिसम्बर 2020/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने छत्तीसगढ़ विधानसभा का 9वां सत्र 21 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2020 तक आहूत किए जाने के कारण विधानसभा से संबंधित प्राप्त पत्रों पर त्वरित कार्यवाही किए जाने हेतु अपर कलेक्टर जशपुर श्री आई.एल. ठाकुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।