अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
कलेक्टर ने सपघरा चेक पोस्ट का किया निरीक्षण, कृषि ग्रामीण विस्तार अधिकारी को नोटिस और कोटवार को बर्खास्त करने के निर्देश
जशपुरनगर 26 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज दुलदुला विकासखंड के सपघरा चेक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण करके डूयूटी कर रहे कर्मचारियों को गंभीरता से अपनी-अपनी पाली में ड्यूटी करने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीण विस्तार अधिकारी श्री आर.एस चैहान को अपने ड्यूटी से नदारत पाए जानेे पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कोटवार श्री रामसुंदर भी अपने ड्युटी से नदारत पाए गए। कलेक्टर ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए बर्खास्तगी करने के लिए कहा गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस मंडावी, दुलदुला जनपद सीईओ प्रेमसिंह मरकाम, नायब तहसीलदार श्री विकास जिन्दल उपस्थित थे।