अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
कलेक्टर श्री कावरे ने दुलदला के बंगुरकेला एवं रायडीह गौठान का का किया निरीक्षण…. वनोपज से प्राप्त महुआ, चिरोंजी से विभिन्न उत्पादन बनाने के लिए किया प्रोत्साहित
जशपुरनगर 26 दिसम्बर 2020/
कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज दुलदुला विकास खंड के छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने के लिए गोठान का निरीक्षण किया और समूह की महिलाओं से रूबरू होकर मुर्गी पालन बकरी पालन,मशरूम उत्पादन, वनोपज से प्राप्त होने महुआ, चिरोंजी से विभिन्न उत्पादन बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। गोठान में महिलाओं को साग सब्जी उत्पादन के लिए भी प्रोत्साहित किया।कलेक्टर ने सरपंच श्रीमती अनुपा भगत को बांस से कम लागत से बकरी पालन मुर्गी पालन और मशरूम उत्पादन के लिए सेठ बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री के एस मंडावी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता कश्यप, दुलदुला जनपद सीईओ श्री प्रेम सिंह मरकाम ,नायब तहसीलदार श्री विकास जिन्दल उपस्थित थे ।
कलेक्टर ने बंगुरकेला एवं रायडीह गौठान का किया निरीक्षण समूह की महिलाओं को खाद बनाने की विधि की जानकारी ली । महिलाओं ने बताया कि खाद विक्रय करने से उन्हें 12 हजार 7.50, रुपए की राशि समूह को मिला है। स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गोठान में नैपियर घास भी लगाया है । ताकि पशुओं को पर्याप्त चार मिल सके ।बगुरकेला गोठान 12 एकड़ में विकसित किया गया है। इसमें 5 एकड में गोठान और 7 एकड़ में चारागाह है।