
कलेक्टर श्री कावरे ने ली राईस मिलर्स की बैठक…. मिलर्स को धान उठाव, कस्टम मिलिंग एवं बारदान जमा कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
जशपुरनगर 05 जनवरी 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज मोबाईल एप्लिकेशन के माध्यम से जिले के राईस मिलर्स की समीक्षा बैठक ली। जिसमें खाद्य विभाग, जिला विपणन संघ, मार्कफेड, नागरिक आपूर्ति निगम सहित राईस मिलर्स प्रतिनिधि आॅनलाईन बैठक से जुड़े।
कलेक्टर ने बैठक में एजेंडावार समीक्षा करते हुए मिलर्स को धान उठाव, कस्टम मिलिंग एवं बारदान जमा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राईस मिलरो को निर्देशित करते हुए कहा कि उपार्जन केंद्रों से धान का उठाव तेजी से करे। इस हेतु उन्होंने सभी मिलर्स को पूरी क्षमता से काम करने की बात कही। उन्होंने मिलर्स को शत् प्रतिशत बारदाना समय पर सहकारी समितियों में उपलब्ध कराने की हिदायत दी।