आशीष तिवारी आप की आवाज
*रायपुर सिविल लाइंस थाने में कवि प्रीतम ऋतु द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व सांसद राहुल गांधी,सोनिया गांधी पर अभद्र तथा अपमानजनक टिप्पणी और महिला की लज्जा का निरादर करने की शिकायत दर्ज:-*
रायपुर= राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ,पूर्व सांसद राहुल गांधी,एवम सांसद सोनिया गांधी पर कवि प्रीतम ऋतु द्वारा सोशल मीडिया में यूट्यूब चैनल, फेसबुक के माध्यम से अभद्र तथा अपमानजनक टिप्पणियां की गई है।
*कांग्रेस पार्टी के संत कबीरदास ब्लॉक अध्यक्ष माधव साहू ने बताया कि हमारे रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने अपने उद्बोधन तथा प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि राहुल गांधी राष्ट्रपुत्र हैं इस बात को लेकर एक तथाकथित कवि प्रीतम ऋतु ने अभद्र टिप्पणी की है, जिसमें पूरे गांधी परिवार को अपमानित किया है और केवल गांधी परिवार ही नही बल्कि हमारे भारत देश की माताओं, महिलाओं का जो सम्मान करते हैं इस कड़ी में भी कवि प्रीतम ऋतु ने अभद्र टिप्पणी किया है,इस बात को लेकर हम सब में काफी आक्रोश है उसका निर्णय होना चाहिए तथा तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए। इसीलिए आज हम सभी साथीगण सिविल लाइंस थाने में उपस्थित हुए हैं।
*ब्लॉक अध्यक्ष माधव साहू ने आगे कहा कि उन्हें बताने में भी काफी संकोच हो रहा है कि कवि के द्वारा साफ साफ ये कहा गया है कि राहुल गांधी के 60000 बाप है ऐसा कहना क्या लाजमी है।निश्चित रूप से उनके ऊपर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए।
*कोर्ट में आए और जवाब दे:*
युवक कांग्रेस रायपुर ग्रामीण विधानसभा के तीरथ साहू का कहना है कि जिस कवि का मामला आया है वह पहले से ही महिला विरोधी है और बहुत सारे विडियो में देखा गया है। उनका आदतन यही काम है कि जो भाजपा या मोदी सरकार के खिलाफ कुछ भी टिप्पणी करे तो उनके महिलाओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी करे।हम चाहते हैं कि उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो वो आएं और कोर्ट में जवाब दें।
*सिविल लाइंस थाने में जमकर हुई नारेबाजी:*
इस मुद्दे पर ब्लॉक अध्यक्ष माधव साहू और युवा कांग्रेस ग्रामीण विधानसभा के तीरथ साहू के साथ अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे और सिविल लाइंस थाने में कवि प्रीतम ऋतु और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
इस प्रकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर अभद्र एवम अपमानजनक टिप्पणी किए जाने को लेकर सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है और तत्काल ही कार्यवाही करने की मांग की गई है।