थाना – पाली:सोल्ड छोटा हाथी वाहन में अवैध रूप से कबाड़ धंधा करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार…

पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के निर्देश पर अवैध कार्य करने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी

कोरबा छत्तीसगढ़ – पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के दिशानिर्देश में , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के मार्ग़दर्शन पर थाना प्रभारी पाली राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में बेहतर पुलिसिंग प्रभावशील बनाने के लिए एवम् अपराध पर अकुंश लगाने अपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम हेतु कार्यवाही की जा रही है जो दिनांक 15.04.2023 को मुखबिर की सूचना मिला एक सोल्ड छोटा हाथी सफेद कलर के वाहन में संयुक्त रूप से तीन व्यक्ति लोहा चोरी कर नेशनल हाईवे रोड से बिलासपुर जा रहे है कि सूचना तसदीकि पर मौके पर जाकर घेराबंदी कर उक्त छोटा हाथी सोल्ड सफेद कलर का आते देखकर रुकवा कर वाहन में बैठे लोगों से पूछने पर अपना नाम दीपक कुमार निवासी शिव चौक बिलासपुर, मोहम्मद इसराफिल निवासी सिरगिट्टी बिलासपुर, अरुण टंडन, निवासी पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा का बताएं जिनके कब्जे से वाहन में रखें लोहे के कबाड़ ट्रक का बंपर पट्टा एवं अन्य टुकड़ा टुकड़ा 5 बोरी में भरा हुआ एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा मशीन मिला उक्त रखे समान के संबंध में पूछताछ किया जो वक्त आरोपियों द्वारा वाहन में रखें सामान (कबाड़)के बारे में किसी प्रकार का कोई कागजात नही होना बताए । उक्त आरोपियों के कब्जे से एक सोल्ड कलर का छोटा हाथी, इंटरा वी 30,लोहे का कबाड़, लगभग 500 किलो, ट्रक का बम्पर,पट्टा, एवं अन्य लोहे का टुकड़ा टुकड़ा पांच बोरी में भरा हुआ , एक नग इलेक्ट्रॉनिक काटा मशीन, जुमला कुल 3,29,000/-रुपये को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। अपराध सदर का घटित करना पाये जाने पर धारा 41 (1-4) / 379 भादवि0 के तहत थाना में मामला पंजीबद्ध कर आरोपी का न्यायिक रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय जेएमएफसी पाली में पेश करने पर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
➡️उक्त प्रकरण में तस्दीकी एवं विवेचना कार्यवाही में थाना पाली पुलिस स्टाफ निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव प्रआर. 319 ईश्वर सिंह राजपूत, प्रआर 387 रामू कुर्मी, आरक्षक गीतेश देवांगन, तेज प्रकाश अजय, आरक्षक शैलेन्द्र तंवर, आरक्षक विवेक तिर्की, आरक्षक चन्द्र प्रकाश रात्रे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button