
आशीष तिवारी
आपकी आवाज
*काँग्रेस नेता सगीर सिद्धिकी ने ईद उल फितर,अक्षय तृतीया, एवं परशुराम जयंती पर नागरिकों को दी शुभकामनाएं:-
*रायपुर।छत्तीसगढ़ काँग्रेस के नेता सगीर सिद्धिकी ने समस्त देशवासियों को ईद उल फितर, अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की है और कहा कि समस्त देशवासी आपसी प्रेम,सामाजिक सद्भावना,एवं भाईचारे के प्रतीक इन पर्वों को सावधानी पूर्वक मिलजुल कर मनायें।
काँग्रेस नेता सिद्धिकी ने कहा कि शहर में पड़ रही इस भीषण गर्मी को देखते हुए एवं करोना संक्रमण से बचते हुए गौरवशाली परंपरा के अनुरूप राजधानीवासी एवं देशवासी इस पावन पर्व को मनायें तथा इस मुकद्दस दिन पर सबसे मिलजुल कर दुआ करें कि मुल्क में एकता अमन और भाईचारा कायम रहे।