
आप की आवाज
*डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा में गांधी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया *घरघोड़ा। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा निबंध लेखन,भाषण,रंगोली,स्वच्छता एवं पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।गांधी जी की 153वीं जयंती पर उनकी जीवन का मुल मंत्र सत्य और अहिंसा विषय पर आधारित भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता 01.10.22 रखा गया था जिसमें सभी कक्षा के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिए।साथ ही साथ लाल बहादुर शास्त्री जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया की किस तरह कठिन मेहनत एवं प्रतिकूल परिस्थिति में रह कर हम लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। उनके द्वारा किए गए कार्यों को हम अपने जीवन में थोड़ा सा भी अनुसरण करें तो हम अवश्य ही सफल होंगे। कार्यक्रम का मार्गदर्शन प्राचार्य डॉ जगदीश तिर्की एवं एस एल साहू (कार्यक्रम अधिकारी रासेयो) तथा कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम सहायक सहा. प्रा. अजीत किंडो द्वारा किया गया।