
बिलासपुर सिंचाई कालोनी में गोह निकलने से मचा हड़कंप
कालोनीवासियों ने कहा तीन दिन से घूम रहा है आवासीय परिसर के पीछे तरफ झाड़ी- झंगर है जहां इस तरह के जानवर को दिखा जाता रहा है। उनका कहना है कि गोह यदि किसी तरह नुकसान पहुंचाता है तब इसकी सूचना वन विभाग को दी जाएगी।
बिलासपुर। कुदुदंड स्थित जल संसाधन विभाग के आवासीय परिसर में गोह निकलने से हड़कंप मच गया। हालांकि कालोनीवासियों का कहना है कि इसे तीन दिन से लगातार देखा जा रहा है पर किसी तरह नुकसान नहीं पहुंचाने के कारण इसकी सूचना वन विभाग को नहीं दी गई है। इधर अभिभावक बच्चों को नजदीक ना जाने के लिए कह रहे हैं ,पर गोह जहां-जहां जा रहा है बच्चे उसके पीछे पीछे घूम रहे हैं।
शहर का मैं सुबह देखना सामान्य बात हो गई है इसके बारे में जिसे जानकारी नहीं है वह को देखकर घबरा जाता है पर वन विभाग का कहना है कि यह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता और इसका निकलना सामान्य बात है यदि किसी आवासीय परिसर में या किसी घर के की बाड़ी में वह निकल गया है तो उससे किसी भी स्थिति में छेड़छाड़ ना करें। वह खुद से चला जाएगा।
सिंचाई कालोनी में जिसको कालोनीवासी लगातार गोह को देख रहे हैं वह कभी गैरेज में तू कभी आसपास नजर आ रहा है। अभी तक किसी के घर में वह नहीं घुसा है लेकिन बच्चे व उनके अभिभावक गोह को देखकर डर गए हैं। कुछ लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना देने की कोशिश की लेकिन बाद में जब उन्हें पता चला कि यह नुकसान नहीं पहुंचाएगा और खुद से चला जाएगा तब लोगों ने इसकी सूचना नहीं दी। हालांकि कालोनीवासियों के लिए गोह एक तरह से कौतूहल का विषय बना हुआ है। इसीलिए लगातार देखने के लिए पहुंच रहे हैं।
कुछ कालोनीवासियों को कहना है कि इस क्षेत्र में गोह, सांप व नेवला आदि लगातार देखे जाते हैं। इसकी एक वजह सामने अरपा नदी और जंगल- झाड़ी हो सकती है। इसके साथ ही आवासीय परिसर के पीछे तरफ झाड़ी- झंगर है जहां इस तरह के जानवर को दिखा जाता रहा है। उनका कहना है कि गोह यदि किसी तरह नुकसान पहुंचाता है तब इसकी सूचना वन विभाग को दी जाएगी।