
झाड़-फूंक के बहाने महिला से छेड़छाड़, तांत्रिक पहुंचा सलाखों के पीछे…
शरीर में भूतों का साया होने और उसे दूर करने भगवान को बुलाने के नाम पर पीड़िता का आंख बंद कराकर अप्राकृतिक कृत्य करने की कोशिश करने वाले कथित बैगा को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
कोरबा छत्तीसगढ़ – कटघोरा थाना से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला अपने पति के साथ ग्राम तुमान आरोपी संतोष कुमार निर्मलकर के पास 12 नवंबर को सुबह झाड़-फूंक कराने गई थी। आरोपी द्वारा झाड़-फूंक करने के बहाने पीड़िता को अपने घर के अंदर झाड़-फूंक वाले स्थान पर ले गया तथा उसके पति को जब तक नहीं बोलूंगा कमरे के अंदर नहीं आना कहकर बाहर बैठा दिया। पीड़िता को बोला कि तुम्हारे शरीर में भूतों का साया है दूर करने के लिए भगवान को बुलाना होगा। दो मिनट के लिए आंख बंद करने के लिए कहा, आंख बंद की तो आरोपी संतोष निर्मलकर ने पीड़िता के दाहिने हाथ को पकड़कर इज्जत लेने की नीयत से खींचने लगा और अप्राकृतिक कृत्य करने का प्रयास किया।
➡️ टीआई नवीन देवांगन ने बताया कि 13 नवंबर को पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी संतोष कुमार निर्मलकर पिता स्व. बुधराम निर्मलकर 40 वर्ष निवासी ठाकुर मोहल्ला तुमान के खिलाफ धारा 354 (क), 376, 511 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है।