
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
कहते हैं जीवन का कोई भरोसा नहीं रहता और इसी बीच अगर परिवार के मुखिया को दुर्घटना में कुछ हो जाए तो पूरा परिवार ही बिखर जाता है, लेकिन इन परिवारों की सुरक्षा के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने बीमा कराने की स्कीम निकाली थी जिस पर अगर परिवार के मुखिया को कुछ हो भी जाता है तो उस परिवार को दुर्घटना बीमा दी जा सके। इसी कड़ी में स्टेट बैंक लवन द्वारा अपने एक उपभोक्ता की मृत्यु हो जाने पर परिवार के सदस्य को 4 लाख की दुर्घटना बीमा राशि उपलब्ध कराई है।
लवन में संचालित भारतीय स्टेट बैंक लवन के ग्राहक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने जाने पर उनकी नॉमिनी को 4 लाख रुपए की राशि का चेक सुपुर्द किया। शाखा प्रबंधक बिपिन कुमार कंडिर ने बताया कि ग्राहक जितेंद्र सोंडरे पिता छेदीलाल सोंडरे उम्र 30 वर्ष ग्राम ढाबाडीह (खैंदा) ने 200 प्रीमियम जमा कर दुर्घटना बीमा 4 लाख रुपए का करवाया हुआ था।
लेकिन दुर्भाग्य से ग्राहक का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस मुसीबत घड़ी में लवन एसबीआई बैंक के मैनेजर के द्वारा नॉमिनी की 4 लाख की राशि का चेक दिया गया। एसबीआई के अधिकारी ने बताया कि मृतक ने अपने मृत्यु होने के पहले दुर्घटना बीमा कराया था। मृत्यु होने के बाद नॉमिनी को 4 लाख रुपिये का चेक दिया गया है। बैक मैनेजर ने अपील करते हुए कहा है की अपने परिवार की सुरक्षा के लिए दुर्घटना बीमा अवस्य कराए। इसमें एक वर्ष के लिए 500 रुपिये पर 10 लाख और एक हज़ार जमा करने पर नामिनी को 20 लाख दिया जाता है। अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सभी ग्राहक को बीमा अवस्य कराना चाहिए।




