छत्तीसगढ़ में गिरने लगा कोरोना का ग्राफ…देखिए प्रदेश का हाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेलगाम हो चुका है. कोरोना के आंकड़ों को देखकर लोग डरने लगे हैं. क्योंकि किसी को नहीं पता है कि वो कब संक्रमित हो जाएंगे. प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तबाही मचा रही है. ये रफ्तार ऐसे ही चलती रही, स्थिति भयावह हो जाएगी. छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में रविवार को 9 हजार 120 केस सामने आए हैं. जबकि 189 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 12 हजार 810 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 7 लाख 14 हजार 359 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 10 हजार 570 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 26 हजार 547 है. जबकि आज 48 हजार 732 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गयााइन जिलों में कोरोना ज्यादा केस

आज रायपुर में 392 कोरोना केस सामने आए है. दुर्ग में 294, राजनांदगांव में 228, बिलासपुर में 572, कोरबा में 571, कोरिया में 463, कांकेर में 335, जशपुर में 391, कवर्धा में 250, धमतरी में 189, बालौदाबाजार में 635, महासमुंद में 295, गरियाबंद में 265, सरगुजा में 522, रायगढ़ में 687, जांजगीर में 600, मुंगेली में 465 कोरोना मरीज मिले हैं

कई जिलों में कोरोना से अधिक मौतें

रायपुर में कोरोना वायरस से 26 लोगों की मौत हुई है. बिलासपुर में 22, दुर्ग में 14, बालौदाबाजार में 23, जांजगीर में 16, बालोद में 10, रायगढ़ में 15, धमतरी में 8 मरीज की कोरोना से मौत हुई है..

देखें जिलेवार आंकड़े-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button