छत्तीसगढ़
कॉग्रेस जन घोषणा पत्र साबित हुआ धोखा पत्र – जेसीसी जे
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला धान खरीदी निगरानी समिति का बैठक विश्राम गृह में कुबेर यदु प्रदेश कोर कमेटी सदस्य के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ। जिले में चल रही धान खरीदी केंद्रों का आगामी दिनों में निरीक्षण करने व बहुत जल्द काम करने वाले कार्यकर्ताओं को प्रदेश जिला व ब्लाक में स्थान दिए जाने की चर्चा किया गया तथा जिले के विभिन्न मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाने की प्रस्ताव पारित किया गया। तत्पश्चात प्रदेश के भूपेश सरकार की 2 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक अमित जोगी के निर्देशनुसार वादा खिलाफी दिवस मनाते हुए सभी कार्यकर्ता बैठक के बाद विश्राम गृह से काली पट्टी बांधकर रैली के माध्यम से प्रदेश की भूपेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।ज्ञापन के पूर्व अजीत जोगी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा कलेक्टर कार्यालय के सामने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कांग्रेस के जन घोषणा पत्र को भूर्री ताप कर विरोध दर्ज कराए। वहीं वरिष्ठ नेता कुबेर यदु ने बताया कि भूपेश बघेल की सरकार अपने जन घोषणा पत्र में किसानों को ₹25 में धान खरीदने की बात कही गई थी लेकिन उसको चार किस्तों में दिया जा रहा है ,किसानों को पिछले 2 साल की बोनस देने ,बिजली बिल माफ करने, पूर्ण कर्ज मांफ करने, जिले में बारदाने की कमी, किसानों की खेत के रकब कम करने के कारण किसानों को अपने धान बेचने में समस्याओं हो रही है। वही अजीत जोगी युवा मोर्चा के नेता सुशील बंजारे ने कहा कि कांग्रेस सरकार में आने से पहले जन घोषणा पत्र जारी किया गया था जिसमें 10लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने, बेरोजगार युवाओं को 25 रुपये प्रत्येक महीने बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गई थी, अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने व प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी के बजाय छत्तीसगढ़ को शराब मंडी बना दिया गया। कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमारा गई है जिसके कारण अब इस सरकार को तत्काल बर्खास्त करने के मांग राज्यपाल से किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नेता कुबेर यदु, अजीत जोगी युवा मोर्चा के नेता सुशील बंजारे,तरुण वर्मा, खलील खान, गौरीशंकर साहू , जयवर्धन राय, कृष्णा आजाद ,विकास टंडन, मुकेश साहू ,भागवत बंजारे, कन्हैयाचंद्र कोसले, गजेन्द्र निषाद, विजय बंजारे , टिकेश आडिल, गुड्डा कौशिक, कमल सिंह कुँवर, सुधधु कैवर्त, छोटू पठारे ,ननकू नवरंगे, इंदरमन साहू आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।