कोयलीबेड़ा और आमाबेड़ा अंतागढ़ से जुड़ने वाला सड़क का निर्माण मानक पर नही—
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–7.10.22
कोयलीबेड़ा और आमाबेड़ा अंतागढ़ से जुड़ने वाला सड़क का निर्माण मानक पर नही—
कोयलीबेड़ा से अंतागढ़ और आमाबेड़ा से अंतागढ़ तक बन रही सीसी सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला सामने आ रहा है ।20 एमएम की गिट्टी का लोक निर्माण विभाग से ठेकेदार ने अनुबंध किया और 40 एमएम गिट्टी का उपयोग कर रहा है ।
पखांजूर,,
गिट्टी के साथ बजरी का भी उपयोग किया जा रहा है । मानक के आधार पर सीमेंट नहीं लगाया जा रहा है । चार इंच के बेस और 8 इंच के लेयर में सीसी सड़क बना रहा है । आप के नेताओं ने दोनों सड़क निर्माण में मानक के आधार गिट्टी और सीमेंट उपयोग नहीं करने का आरोप लगा रहा है।आप के नेता पूर्व विधसनसभा अध्यक्ष अंतागढ़ ऋषिकेश मजूमदार ने कहा कि मौजूदा समय में कलगांव से कोयलीबेड़ा तक सड़क निर्माण किया जा रहा है । उक्त सड़क निर्माण में गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है । खराब क्वालिटी की सड़क कोयलीबेड़ा में निर्माण किया जा रहा है । उक्त सड़क बनाया निर्माण में मानक के आधार क्वालिटी मापक का उपयोग नहीं हो रहा है ।
कोयलीबेडा रोड पर यह सीसी सड़क बनाया जा रहा है । सड़क निर्माण में मापक – मानक को दरकिनार कर दिया गया है । सड़क निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग की मॉनिटरिंग में हो रहा है । निर्माण कार्य में पूरी तरह से भ्रष्टाचार है । इसलिए खराब सड़क स निर्माण को लेकर अधिकारी कभी साइड मटेरियल देखने नहीं जाते हैं ।मजूमदार ने कहा कि सड़क निर्माण स्थल पर अधिकारी जाएं तो ग्रामीणों को बताएं कि कितने एमएम की गिट्टी और कौन सी ग्रेड की सीमेंट का उपयोग करना है । सड़क निर्माण से पहले दोनों स्थानों पर सूचना बोर्ड भी नहीं लगाया गया है । ऐसे में ठेकेदार मनमानी करते हुए घटिया और खराब सड़क बना रहा है।ऋषिकेश ने और कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने से पहले से दोनों सड़को का निर्माण कार्य कराए जा रहा है,विधायक अनूप नाग विधायक बनने से पहले क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार बनी तो ठेकेदार बदला जाएगा और दो साल में में पूरी सड़क को बना दिया जाएगा । कांग्रेस सरकार को बने चार साल पूरा होने को जा रहा है,अभी तक जिस गति से भाजपा सरकार में निर्माण कार्य चल रहा था उसी रफ्तार से हो रहा है । एक साल में प्रदेश की सरकार क्या करने वाली है । अभी तक निर्माण कार्य नहीं पूरा होना क्षेत्र के विधायक कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है ।
एक सड़क निर्माण की मंजूरी वर्ष 2008 में और दूसरे की 2013 में ::-
ऋषिकेश मजूमदार ने कहा कि भाजपा सरकार के आतंक से परेशान होकर प्रदेश के जनता ने बड़ी उम्मीद से कांग्रेस को चार साल पहले बडी गददी सौपी थी।कांग्रेस सरकार में भस्टाचार और बढ़ गया है।एक सड़क 2008 में तो दूसरी 2013 में मंजूरी हुई लेकिन काम आज तक नही किया गया।प्रदेश की जनता खुद को ठगा मान नहीं है ।ऋषिकेश ने कहा कि क्षेत्र की जनता अंतागढ़ विधायक से पूछ रही कि चार साल में कायेलीबेड़ा से अंतागढ़ और अंतागढ़ से आमाबेड़ा की सड़क आखिर क्यों नहीं बनी ? विधायक ने मात्र दो साल में सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराने का वादा किया था,20 एमएम की गिट्टी से जिस सड़क को बनाने के लिए शासन से मंजूरी मिली और लोक निर्माण विभाग से करार हुआ उक्त सड़क में बजरी और 40 एमएम गिट्टी से बनाया जा रहा हैं । इस तरह से अंतागढ़ में भ्रष्टाचार हो रहा है।
फ़ोटो सलग्न है फ़ाइल फ़ोटो