कोरबा छत्तीसगढ़ – पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा दिनांक 5 जुलाई 2022 दिन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनदर्शन लगाया गया । जनदर्शन में कुल 22 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 15 शिकायतों का मौके पर निराकरण किया गया 7 शिकायतों को जांच हेतु संबंधित थाना चौकी भेजा गया है ।
उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप जिले में प्रत्येक राजपत्रित अधिकारी द्वारा अपने कार्यालयों में निर्धारित तिथि में जनदर्शन लगाया जाता है , जहां शिकायतकर्ताओं के शिकायतों का समाधान किया जा रहा है , साथ ही थाना स्तर पर चलित थाना लगाकर थाना प्रभारी द्वारा गांव गांव में जाकर मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया जाता है।
जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आने वाली शिकायतों के समाधान हेतु
पुलिस तुंहर द्वार कार्यक्रम शुरू किया गया है , जिसके अंतर्गत पुलिस अधीक्षक द्वारा सीधे जिला मुख्यालय से टीम भेजकर शिकायतों का समाधान कराया जा रहा है ।