कोरोना महामारी कम हुई है खत्म नहीं, टीका लगवाएं और जागरूक रहें – न्यायाधीश गीता नेवारे

सक्ती। कोरोना महामारी से बचाव के लिए देश में लगातार टीकाकरण किया जा रहा है। वहीं लोग बढ़चढ़ कर टीका लगवाने सेंटरों तक पहुंच रहे है। साथ ही कानूनी दायरे में अगर कोई सेंटर नहीं पहुंच पा रहा है तो छत्तीसगढ़ सरकार उनलोगों तक पहुंच रही है।
ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोग एहतियात तो बरत ही रहें हैं साथ ही बचाव के लिए टीके भी लगवा रहें हैं। इसी कड़ी में जून माह में न्यायाधीश गीता नेवारे के मुख्यातिथ्य में व न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश्वरी सूर्यवंशी की अध्यक्षता में उपजेल सक्ती में कोविशिल्ड टीके का पहला डोज लगाया गया था। टीकाकरण शिविर में स्वयं न्यायाधीश ने प्रथम डोज लगवाया था, अब 84 दिन पूर्ण होने के बाद 22 सितंबर को उपजेल में दूसरे दोझक शिविर लगाया गया वहीं नए बंदियों को प्रथम डोज भी लगाया गया। न्यायधीश गीता नेवारे ने भी टीकाकरण शिविर के माध्यम से कोविशिल्ड का दूसरा डोज लगवाया। वहीं टीका लगने के बाद न्यायाधीश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी का प्रकोप हमारी सजगता से कम हुआ है लेकिन अभी भी कोरोना खत्म नहीं हुआ है और इससे पूरी तरह से निजात पाने के लिए हमें सतप्रतिषत वैसिनेटेड होना है और साथ ही स्वास्थ्य विभाग के गाइड लाइन का पालन भी करते रहना है। शिविर की अगली कड़ी में न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश्वरी सूर्यवंशी ने कहा कि अभी भी तीसरी लहर को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा भी सतर्कता बरतने को कहा जा रहा है जिसका हमें कड़ाई और स्वेच्छा से पालन करना चाहिए। उपजेल सक्ती के अधीक्षक सतीश भार्गव ने बताया कि शिविर अंतर्गत कोविशिल्ड का दूसरा डोज 117 बंदियों सहित 8 जेल के कर्मचारियों ने भी लगवाया वहीं न्यायाधीश मैडम द्वारा स्वयं दूसरा डोज लगवाकर शिविर प्रारंभ किया गया। साथ ही 17 नए बंदियों को आज पहला डोज लगाया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरधर जायसवाल पैनल अधिवक्ता, राजीव जायसवाल जेल संदर्शक, जेल प्रशासन की ओर से डॉ एस भारद्वाज, रूपेंद्र तिवारी, वीरेंद्र सुरोजिया, सोहन साहू रंजीत साहू सहित स्वास्थ्य अमले से अशोक सिदार, सविता चंद्रा, शंकर लाल कंवर, विष्णु शर्मा, मोंगरा यादव, अमृता सिदार, रुबीना, प्रेमलाल बरेठ का कोरोना टीकाकरण शिविर में सराहनीय योगदान रहा।