रायगढ़। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में मिल रहे नए मरीजों की उपचार होम आईसोलेशन व अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है, हालांकि उपचार के बाद तेजी से मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं। ऐसे में अगर आंकड़ों पर गौर करें तो हर दिन जितने नए मरीज मिल रहे हैें, उसके दोगुने मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं। जिससे शुक्रवार को देर रात तक 825 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिससे डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 27482 हो गई है। साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 5099 है, जिनका होम आईसालेशन व अस्पतालों में उपचार जारी है।
450 लोगों की हुई मौत
गौरतलब हो कि अप्रैल माह में संक्रमितों की संख्या में काफी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही थी, लेकिन मौत का आंकड़ा कम था, जिससे अप्रैल माह भर में १९१ लोगों की मौत हुई थी, लेकिन मई माह में इसकी भयावहता काफी बढ़ गइ है। ऐसे में मई माह में अब तक लगभग 270 लोगों की अलग-अलग अस्पतालों में उपचार के दौरान मौत हुई है। इन मृतकों में नाबालिग से लेकर युवा व बुजुर्ग भी शामिल हैं। ऐसे में अगर कोरोना संक्रमण का चेन तोडऩा है तो लोगों को सावधानी बरतने की जरूतर है, तभी कोरोना संक्रमण को हरा पाएंगे।