कोर्ट परिसर में फर्जी महिला अधिवक्ता के द्वारा महिला अधिवक्ता से हाथापाई, अधिवक्ता संघ ने रामपुर चौकी का किया घेराव…
दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़-कोरबा सिविल कोर्ट परिसर में एक तथाकथित फर्जी महिला वकील जिनका नाम सुमन पालीवाल है।
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गणेश कुलदीप ने बताया कि अनेक अधिवक्ता गुरुवार को कोर्ट परिसर में थे कि अचानक फर्जी अधिवक्ता सुमन पालीवाल के द्वारा कोर्ट परिसर के महिला अधिवक्ता श्रीमती प्रतिभा बावने से मारपीट व गंदी गंदी गालियां देने लग गई । हाथापाई से महिला अधिवक्ता के शरीर पर हल्की चोट आई हैं। फर्जी महिला अधिवक्ता करीब कई सालों से कोर्ट परिसर में घूम रही थी। और मुवक्किल से अधिवक्ता होने का दावा कर रुपए ऐठा करती थी। वह अधिवक्ता नहीं है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व सदस्यों के द्वारा रामपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिस पर फर्जी महिला वकील के विरुद्ध रामपुर चौकी के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में रामपुर चौकी थाना कोतवाली कोरबा में संघ की ओर से उक्त फर्जी महिला अधिवक्ता के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
कोरबा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने बताया कि उक्त फर्जी महिला अधिवक्ता को संघ ने पुलिस के हवाले किया है। तथा कोर्ट परिसर में महिला अधिवक्ता से हाथापाई की शिकायत अधिवक्ता संघ ने की है। महिला ने अपना नाम सुमन पालीवाल बताया है। उसके खिलाफ जांच जारी है जांच प्रत्येक बिंदु पर की जाएगी दूसरी और अधिवक्ताओं का मानना है कि कोरबा सिविल कोर्ट में फर्जी महिला अधिवक्ता सुमन पालीवाल है।