छत्तीसगढ़
कोलिहा में डांस प्रतियोगिता का आयोजन 9 जनवरी को

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय मड़ई मेला एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम कोलिहा में 9 जनवरी को रखा गया है। मड़ई मेला एवं डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम के अध्यक्ष लोमश वर्मा एवं संरक्षक एवं संचालक हरिकिशन ने जानकारी दिया कि छत्तीसगढ़ की पम्परा, संगीत कला, सुवा, पंथी, कर्मा, ददरिया, राउचनाचा जैसे विधाओं को अक्षुण बनाये रखने के उद्देश्य से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 60 हजार से भी अधिक राशि पुरूस्कार स्वरूप दिया जायेगा। जिसमें सामुहिक नृत्य के पहला इनाम अनुराग पाण्डेय द्वारा 11111 रूपये दूसरा इनाम पवन साहू 8001, तीसरा इनाम संतीष पाण्डेय, रंजीता नवीन शुक्ला द्वारा 5000, चैथा इनाम गणपति शो-रूम संचालक 4000, पांचवा इनाम विकास अग्रवाल 3000, इसी प्रकार युगल नृत्य में प्रथम इनाम परमेश्वर यदु 5001, दूसरा इनाम हेमन्त जायसवाल 4001, लक्ष्मी टेªडिंग 3001, राहुल मोबाईल 2001 रूपए, वीरू लोधी 1001 रूपए, एकल नृत्य में 3001 धनकुमार, 2001 शिवप्रसाद, 1500 रामप्रसाद वर्मा, 1000 रूपए यशवंत वर्मा 701 राजेन्द्र साहू द्वारा दिया जायेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत बलौदाबाजार, अध्यक्षता कामिनी वर्मा, विशिष्ट अतिथि परमेश्वर यदु अनुराग पाण्डेय, पवन साहू, मृत्युजंय पाण्डेय, सतीष पाण्डेय, रंजीता नवीन शुक्ला, इन्द्राणी वर्मा, युवती वर्मा, रानी यादव, विजय यदु, कांती मनहरे सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।
ReplyForward
|