रायगढ़. कल देर शाम को वेदांता कोल साइडिंग के पास अफरा तफरी हो गया था और कुछ देर के लिए चक्का जाम भी हो गया था लेकिन पुलिस ने चक्का जाम को खोलवा दिया मामला वेदांता कोल साइडिंग से जुड़ा है वेदांता कोल साइडिंग से कोयला लोड दुसरे कम्पनी में जा रहे ट्रेलर की ठोकर से जहां कल रात एक मोटर सायकल चालक की मौंके पर ही मौंत हो गई तो वही बाइक में सवार दो लोगो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में रिफर किया गया है. घटना कल रात खरसियां थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने बताया कि पुलिस ने बताया कि ग्राम चपले निवासी दुर्गा प्रसाद पटेल पिता साखी राम पटेल 24 वर्ष कल अपने साथी राजेश पटेल, तेजराम पटेल के साथ अपने सोल्ड मोटर सायकल पल्सर में खरसिया गया हुआ था जहां से वह अपने गांव वापस आ रहा था. इसी दौरान कुनकुनी वेदांता कोल साईडिंग के आगे रोड पर पीछे से आ रही ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 13 ए के -4992 का चालक तेज एवं लापरवाही पूर्वक गाडी चलाते हुये मोटर सायकल को ठोकर मार दी जिसमें मोटर सायकल चला रहे दुर्गा प्रसाद पटेल की मौके पर मौंत हो गयी . घटना में उसके साथ बाइक पर बैठे राजेश पटेल और तेजराम पटेल दूर छिटक गये और गगभीर रूप से घायल हो गये. मामले में बताया जा रहा है कि मृतक की लाश ट्रैलर के साथ दूर तक घसीटाते चले गई और मोटर सायकल बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मामले की खबर पुलिस को लगने पर तत्काल मौंके पर पहुंची और घायलो को खरसियांअस्पताल भेजा दिया गया जहां उनकी दशा नाजूक होने पर डॉक्टरो ने उन्हे रायगढ़ रिफर कर दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 279,337,304(ए) के तहत जूर्म पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है.