
रायगढ़ : जनकारी के अनुसार प्रतिदिन सड़क दुर्घटना लापरवाही पूरक वाहन चलाने से लोग अपनी जान गवाते ही है लेकिन कल दिनांक तेज रफ्तार कार ने गाय के बछड़े को अपने चपेट में ले लिया मिली जनकारी के अनुसार सबसे बेशक्तम मार्ग सुभाष चौक से कार के निचे वाले हिस्से में गाय का बछड़ा फस गया जिसको कर चालक ने बड़े ही बेरहमी से घसीटते हुए गुरुद्वारा के आसपास तक ले गया जहां जहाँ लोगो ने आवाज लगाई तों कार चालक रुका तब तक लोगो वहा पहुँच गए खास बात रही की वीडियो में देख सकते हैं कि कार रुकने के बाद बछड़े की माँ गाय औऱ अन्य गाय बिना भीड़ का परहेज किए अपने बच्चेके लिए कार के चारो ओर चक्कर लगाती हुई दिख रही है लोगों ने कार को एक तरफ से उठाया उसके बाद गाय के बछड़े को बाहर निकल गया जहां काफी छोटे आई थी सवाल यह बनता है कि आखिर कब तक तेज रफ्तार के चक्कर में जान यूं ही जाती रहेगी सुभाष चौक पर यातायात पुलिस की मौजूदगी हमेशा रहती है क्या घटना के समय यातायात पुलिस मौजूद नहीं थी हालांकि यह भी बताया जा रहा है की कर किसी सफेद पोस नेता की थी समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार चालक के ऊपर पुलिसिया कार्रवाई हुईं की नहीं