क्षेत्र का नेतृत्व एक विकास पुरूष के हांथों हैं यह हमारे लिए गर्व की बात है- आनंद अग्रवाल
सक्ती। 13 दिसंबर को स्थानीय विधायक व छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत जन्मदिन था। इस अवसर पर डॉ महंत को बधाई देने देश, प्रदेश से तो लोग पहुंचे वहीं स्थानीय अपने चहेते नेता को बधाई देने सक्ती नगर और क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता भी रायपुर विधानसभा अध्यक्ष निवास पहुंच बधाई दिए।
इसी कड़ी में नगर की कांग्रेस पार्षद, सभापति एवं शासकीय क्रांति कुमार कॉलेज की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष रिंकू आनंद अग्रवाल भी अपने क्षेत्र के ऊर्जावान विधायक को जन्म दिन की बधाई एवं शुभकामनाएं देने पहुंची। साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व नगर पालिका सक्ती प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल भी डॉ महंत को बधाई देने पहुंचे। बधाई के देने के बाद हमसे बात करते हुए आनंद अग्रवाल ने कहा कि डॉ चरणदास महंत दूरदर्शी व्यक्तित्व के धनी है साथ ही क्षेत्र और प्रदेश के विकास को लेकर काफी संवेदनशील भी है। श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि डॉ महंत के कुशल मार्गदर्शन में सक्ती विधानसभा क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है, हमें गर्व है कि क्षेत्र का नेतृत्व एक विकास पुरूष कर रहें हैं। श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि डॉ महंत का सतत मार्गदर्शन हमें, क्षेत्र को, प्रदेश को और देश को मिलती रहे।