
धमतरी। रायपुर समिपस्थ ग्राम खुड़मुड़ा में 3 दिन पहले सोनकर परिवार में हुए सामुहिक हत्याकांड मंे बालाराम सोनकर व उनके परिवार के 3 अन्य सदस्य जिसमे उनकी पत्नी पुत्र व पुत्र वधु की अज्ञात हमलावर द्वारा निर्मम हत्या किया गया है तथा घटना को अंजाम देकर अरोपी फरार है उक्त सामुहिक हत्याकांड की छ.ग. सोनकर समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री शारदा प्रसाद सोनकर, महामंत्री श्री चेतन सोनकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री टीकाराम सोनकर, प्रदेश उपमंत्री अखिलेश सोनकर एवं सोनकर समाज के समस्त पदाधिकारीयों ने घोर निंदा किया है और शासन प्रशासन से आग्रह किया है कि 2 दिवस के भीतर अज्ञात अरोपी को गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही करें अन्यथा छत्तीसगढ़ सोनकर समाज द्वारा उक्त सामुहिक हत्याकांड के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया जावेगा। इस बाबत् छ.ग. सोनकर समाज की ओर से सामुहिक हत्याकांड के निष्पक्ष जांच एवं उचित कार्यवाही करने हेतु छ.ग. शासन एवं पुलिस महानिदेशक छ.ग. तथा पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग को ज्ञापन सौपा जायेगा।