छत्तीसगढ़न्यूज़

गंगाजल की कसम खाकर केंद्र सरकार को बदनाम कर रही है कांग्रेस= जोशी

दिनेश दुबे
आप की आवाज
गंगाजल की कसम खाकर केंद्र सरकार को बदनाम कर रही है कांग्रेस= जोशी
13  जनवरी को विधानसभा मुख्यालय पर एव
22 जनवरी को जिला मुख्यालय में होगा  बीजेपी का  आंदोलन
आंदोलन के राज्य सरकार की नाकामी और वादा खिलाफी को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपेगी
आंदोलन किसानों से धान खरीदी व बारदाना संकट का
बेमेतरा–राज्य की कांग्रेस सरकार के द्वारा अनर्गल व मिथ्या प्रलाप कर केंद्र सरकार को बदनाम करने के मामले को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि  13 जनवरी को विधानसभा मुख्यालय एवं 22 जनवरी को जिला मुख्यालय पर भाजपा धान खरीदी व किसानों के बारदाना संकट को लेकर जन आंदोलन करेगी ।
वार्ता को संबोधित करते हुए जिला भाजपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने कहा है कि गंगाजल की कसम खाकर राज्य सरकार अपने वायदे से मुकर रही है बोनस देने की बात करके सत्ता हासिल करने वाले कांग्रेस की सरकार अब किसानों को बोनस देने की बात को भूल गई है  उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि धान खरीदी के मामले में किसानों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है तथा खरीदी केंद्रों में बारदाना संकट के कारण किसान भटक रहे है उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पूर्व में भाजपा सरकार में 2100 क्विंटल में धान बिक्री के दो से तीन से चार दिन के अंदर किसानों के खाते में भुगतान हो जाता था लेकिन राज्य में  कांग्रेस की सरकार यह भी नहीं कर पा रही है उन्होंने केंद्र सरकार के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि 900 करोड रूपए राज्य सरकार को केंद्र सरकार ने एडवांस में जारी कर दिया है ताकि किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा सके मगर राज्य सरकार  वादाखिलाफी तथा अनर्गल बयानबाजी कर केंद्र सरकार को बदनाम करने पर तुली हुई है पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल पर  कहा कि बार दाने की व्यवस्था राज्य सरकार की जिम्मेदारी में है और अभी किसान धान बेचने के लिए बार दाने के नाम पर भटक रहे हैं उन्होंने राज्य सरकार पर यह आरोप लगाया कि पिछले साल कांग्रेस की सरकार के द्वारा चावल एफसीआई में जमा नहीं किया गया जबकि केंद्र सरकार के द्वारा यह आदेश जारी किया जा चुका है कि 22 लाख मैट्रिक टन चावल की आवश्यकता राज्य सरकार को प्रति वर्ष होती है इसलिए राज्य सरकार खाली पड़े गोदामों में यह चावल भंडारित कर सकती है  कांग्रेस की सरकार पिछले साल के साढे तीन लाख टन चावल एफसीआई में जमा नहीं कर पाई बेमेतरा जिले में धान खरीदी के मामले को लेकर बारदाना संकट के कारण किसानों को धान बेचने के लिए 35 से ₹40 की कीमत में बारदाना खरीदनी पड़ रही है वहीं सरकार के द्वारा किसानों के बार दाने में ही धान खरीदने का ऐलान करने के बाद किसानों को बारदाना के लिए संकट का सामना करना पड़ रहा है  जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी पूर्व मंत्री दयालदास बघेल , पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल , प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के महामंत्री दयावंत धर बांधे, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजेंद्र शर्मा जिला अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान ,संध्या परगनिया मुख्य रूप से पत्रकार वार्ता में उपस्थित थे
=========
आयोजित पत्रकार वार्ता में अनुसूचित जाति प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के महामंत्री दयावंत धर बांधे ने केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए 60 फ़ीसदी छात्रवृत्ति में वृद्धि करने के मामले पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए बताया कि  अनुसूचित जाति के छात्रवृत्ति मे साठ प्रतिशत केन्द्र द्वारा बढ़ोतरी मोदी  का सराहनीय कदम
पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए
   भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दया वंत धर बांधे ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश के अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित सभी अध्य्यनरत छात्रों के हित मे लिए गये निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक बड़ा तोहफा दिया है, इसमें ऐसे छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति में बड़ा फेरबदल करते हुए उनको मिलने वाली छात्रवृत्ति में 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, ताकि ये अपने उच्चतर शिक्षा को सफलतापूर्वक पूरा कर सके  केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ तकरीबन 1.5 करोड़ से भी ज्यादा छात्रों को इसका सीधा फायदा मिलने वाला है श्री बांधे ने कहा कि भाजपा की सरकार सबका साथ सबका विकास नीति के तहत समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए कॄत संकलपित है और इस दिशा मे निरंतर कार्य कर रही है।
========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button