गरीबों के लिए वरदान बन रही मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजनाजिले के अब तक साढे सात हजार लोगों को मिल चुका निःशुल्क इलाज
दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़- 22 दिसंबर 2020/राज्य शासन द्वारा स्लम क्षेत्रों में रहने वाले श्रमिकों, गरीबों के लिए प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। वार्डांे में योजना के तहत लगने वाले शिविरों में प्रतिदिन सैकड़ों की तादात में लोग अपनी बीमारियों का निःशुल्क इलाज कराने पहुंच रहे हैं, इस योजना से लाभ प्राप्त करने वाले श्रमिक गरीब वर्ग के लोग, एक ओर जहां योजना की प्रशंसा करते नहीं थक रहे, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति हृदय से आभार व्यक्त कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्लम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उनकी बस्ती, घर एवं दुआर पहुंचकर गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, उनकी जांच एवं दवाईयां उपलब्ध कराने के साथ विभिन्न बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। लोगों को मुफ्त में उनके घर के नजदीक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए जनकल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना क्रियान्वित की गई है। योजना के तहत डाक्टर, नर्स तथा अन्य मेडिकल स्टाफ के साथ दवाईयों सहित मोबाईल मेडिकल यूनिट स्लम क्षेत्रों में पहुंच रही है तथा वहां के निवासियों की निःशुल्क जांच व विभिन्न बीमारियों का इलाज कर रही है। नगर निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत विगत 06 नवम्बर से मोबाईल मेडिकल यूनिट निर्धारित कार्यक्रम के तहत वार्डो एवं बस्तियों में पहुंच रही है, वहीं अब तक निगम क्षेत्र में 188 शिविरों के माध्यम से साढे़ सात हजार से अधिक व्यक्तियों की मुफ्त जांच एवं उनकी विभिन्न बीमारियों का इलाज किया जा चुका है। मोबाईल मेडिकल यूनिट के साथ श्रम विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी शिविर में उपस्थित रहते हैं, जो स्लम क्षेत्र में निवासरत लोगों का योजना के तहत पंजीयन कर रहे हैं। जांच एवं इलाज हेतु स्लम क्षेत्र में निवासरत श्रमिक जिनका संगठित एवं असंगठित कर्मकार के रूप में पंजीयन है, वे अपना श्रमिक कार्ड साथ में ला रहे हैं। जिनका पंजीयन नहीं है, ऐसे श्रमिक अपने साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं एक फोटोग्राफ्स साथ में लाते हैं तथा उनका पात्रता अनुसार पंजीयन किया जाता है।
घर बैठे मिल रहा फ्री में इलाज- वार्ड क्र. 10 कोरबा निवासी श्री रमेश पाण्डेय कहते हैं कि छत्तीसगढ़ शासन की यह बहुत अच्छी योजना है, हम गरीब वर्ग के लोगों को घर बैठे विभिन्न बीमारियों का इलाज प्राप्त हो रहा है। रमेश ने बताया कि बिना पैसे दिए हमारे बीमारियों की जांच हो रही है और निःशुल्क दवाईयां भी हमे मिल रही हैं। वे कहते हैं कि पहले हम अपनी तथा अपने परिवार के लोगों की छोटी-मोटी बीमारियों के लिए हजारों रूपये खर्चा कर देते थे, अब हमें बिना पैसे दिए इलाज प्राप्त हो रहा है। श्री रमेश ने कहा कि इसके लिए हम प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
हम गरीब लोगों को मिल रही राहत- वार्ड क्र. 06 कोरबा निवासी घनाराम यादव का कहना है कि इस योजना से हम गरीब आदमियों को बहुत बड़ी राहत मिल रही है। जब से इस योजना के तहत मेरे वार्ड में शिविर लग रहे हैं तब से मैं दो-तीन बार यहां अपना इलाज करा चुका हॅूं। उन्होंने कहा कि यहां बहुत अच्छी तरह से जांच की जाती है तथा यहां पर जो दवाई दी जाती है, वह बहुत अच्छा कार्य करती है। श्री घनाराम ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को इस योजना के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूॅं और आभार व्यक्त करता हूॅं।
हमारे घर-द्वार में ही हमारा इलाज- जैलगांव राजीव नगर दर्री निवासी श्री रामेश्वर दास वैष्णव अपनी पत्नी समेत शिविर में पहुंचे थे, उनका कहना है कि हमारे घर-द्वार पहुंचकर ही मेडिकल टीम हमारे रोगों का इलाज कर रही है। दर्जनों तरह की निःशुल्क जांच की जा रही है, इस योजना की जितनी प्रशंसा की जाए, वह कम है। वे कहते हैं कि बीमारियों के इलाज हेतु पहले गरीबों को अपना पेट काटकर हजारों रूपये खर्च करने पड़ जाते थे, अब निःशुल्क इलाज हो रहा है, शासन की यह बहुत अच्छी योजना है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को इस योजना के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
दवाईयों से मिल रहा फायदा- कैलाशनगर दर्री निवासी श्री श्याम शर्मा भी अपनी ब्लड प्रेशर बढ़ने की समस्या को लेकर शिविर में पहुंचे थे। उनका कहना है कि 15 दिन पहले इसी स्थान पर मोबाईल मेडिकल यूनिट पहुंची थी, मैंने अपनी जांच कराई, ब्लड प्रेशर बहुत बढ़ा हुआ था, मुझे फ्री में दवाई दी गई थी, जिससे बहुत फायदा हुआ है, मैं आज पुनः दवा लेने आया हूॅं। वे कहते हैं कि शासन की यह बहुत अच्छी योजना है, गरीबों का भला हो रहा है, इसके लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को धन्यवाद देता हूंॅ।