अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

गृह आधारित शिक्षा पर दिव्यांग बच्चे, पालक एवं शिक्षकों का ऑनलाइन कार्यशाला सम्पन्न

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा 01 जनवरी 2021/विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चों की तरह पढ़ाई करवाने तथा अन्य गतिविधियों में शामिल करवाने आॅनलाईन विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों को गृह आधारित शिक्षा, कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव, बच्चों के दैनिक क्रियाकलाप, बच्चों की समस्या एवं कौशल शिक्षा, अनुकूल व्यवहार, शासकीय योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी, थैरेपी एवं उपकरण व चिकित्सा संबंधी जानकारी पर चर्चा की गई। इस कार्यशाला में 27 दिव्यांग बच्चे, 19 पालक, 11 शिक्षक तथा छह बीआरपी समावेशी शिक्षा इस प्रकार कुल 63 प्रतिभागी शामिल हुए।
जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा कोरबा ने बताया कि समग्र शिक्षा अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के लिए समावेशी शिक्षा योजना संचालित है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों और गंभीर दिव्यांगता से ग्रसित बच्चों को सामान्य बच्चों की तरह ही अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था के साथ विभिन्न क्रियाकलापों का अभ्यास कराया जाता है। आॅनलाईन वर्चुअल प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन डीएमसी कोरबा, एपीसी तथा जिले में कार्यरत समस्त बीआरपी, समावेशी शिक्षा के सहयोग से किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button