आप की आवाज
*हरेली तिहार पर केलो उद्धार समिति का रंगारंग प्रथम आयोजन*
*बच्चों व युवाओं के साथ 52 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति रतन ने भी लिया हिस्सा*
*गेड़ी दौड़ व नारियल फेंक में कुल 109 प्रतियोगी ने लिया हिस्सा*
*जूनियर में लोकेश व रेहान सीनियर में शाहिल व विकास ने मारी बाजी*
*पुरस्कार वितरण के समय विजय सिंह रॉकस्टार ने भी लोगों को हरेली त्यौहार में झूमने के लिए विवश किया*
*हरेली-तिहार छत्तीसगढ़ राज्य का पहला त्यौहार है, जो छत्तीसगढ़ की ग्रामीण कृषि संस्कृति, परंपरा एवं आस्था से जुड़ा हुआ है इसे आगे बढ़ाने के उद्देश्य के तहत हरेली काआयोजन राज्य सरकार के द्वारा बीते तीन सालों से बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।हरेली में दो चीज़े जो खेल के रूप में मनाई जाती हैं वह है गेड़ी दौड़ और नारियल फेक प्रतियोगिता है।इस अवसर पर आज राजामहल व केलो महाआरती घाट केलो उद्धार समिति द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों, युवाओं व बुजुर्ग व्यक्ति ने हिस्सा लिया। सर्वप्रथम नारियल फेंक प्रतियोगिता की शुरुआत की गई जिसके बाद गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई थी।
*गेड़ी दौड़ के प्रतिभागी बने 52 वर्षीय रतन सहिस ने जब गेड़ी पर चढ़कर दौड़ लगाई तो सभी ने उनके जज़्बे को देख दांतो तले उंगली चबा ली हालांकि इस प्रतियोगिता में में दूसरे स्थान पर रहे लेकिन उनका उत्साह और जज़्बा किसी युवा से कम नहीं था।
52 वर्षीय रतन सहिस व मुस्लिम समुदाय के बच्चे भी हुए शामिल होकर आज के इस खेल प्रतियोगिता में विजेता बने हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई की संस्कृति देश ही नहीं बल्कि हमारे शहर में भी देखने को मिलती रहती है।जहां दोनों ही समुदाय के लोग एक दूसरे की संस्कृति, त्योहार का हिस्सा बन शामिल होते नज़र आते हैं।आज भी इस हरेली तिहार पर नारियल फेंक व गेड़ी दौड़ में मुस्लिम समुदाय के बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और न केवल हिस्सा लिया बल्कि रेहान व शाहिल ने प्रथम स्थान भी प्राप्त किया
*कुल 109 लोगों ने लिया हिस्सा:–नारियल फेंक प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में कुल 20 तो सीनियर वर्ग में कुल 62 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमें से रेहान ने 89.5 फीट अंश ने 83.5 फीट व अभिषेक ने 81.08 फीट नारियल फेंक कर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः प्राप्त किया तो वहीं सीनियर वर्ग में साहिल ने 154.6फीट मोंटी ने145.6 फीट व कोंदा ने 145 फीट फेंक कर क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरुस्कार राशि अर्जित की। इसी तरह गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में कुल 11 तो वहीं सीनियर वर्ल्ड में कुल 16 लोगों ने हिस्सा लिया जिनमें जूनियर वर्ग में लोकेश बेहरा ने प्रथान, शुभम विश्वकर्मा ने द्वितीय व रामचरण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसके अलावा सीनियर में विकास निषाद ने प्रथम,रतन साहिस ने द्वितीय व राजा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर राशि के रूप में पुरुस्कार ग्रहण किया।
इस कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण के समय विजय सिंह रॉकस्टार का भी कार्यक्रम सफल आयोजन का गवाह बना
किलो उद्धार समिति की इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जया षंड़गी जिन्होंने छत्तीसगढ़ी में श्रीमदभागवत का अनुवाद किया है उपस्थित होकर खिलाड़ियों व समिति का उत्साह बढ़ाया इनके अलावा नेहरू युवा केंद्र की बलवीर शर्मा विधायक प्रतिनिधि राजेश भारद्वाज वरिष्ठ कांग्रेसी सतपाल बग्गा पूर्व एल्डरमैन रतिंदर राय की गरिमामय उपस्थिति में यह सफल आयोजन संपादित हुआ
केलो उद्धार समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम में आए खिलाड़ियों व गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया समितियों के सदस्य जयंत ठेठवार प्रभात साहू लक्ष्मी नारायण साहू दयाराम धुर्वे लखेश्वर मिरी तारा श्रीवास आरिफ हुसैन बसंत दास सत्य प्रकाश शर्मा के मेहनत से यह सफल आयोजन आयोजित हुआ