
धरमजयगढ़।धरमजगढ़ पुरूंगा के करीब करीब 56गांव के ग्रामीणों ने एक साथ और एक स्वर में कंपनी प्रबधक अबुजा ग्रुप के जनसुनवाई का घोर विरोध किया सबसे बड़ी बात की कलेक्टर कार्यालय परिसर के सामने मेन सड़क पर महिला पुरुष यहां तक की छोटे छोटे बच्चे बिना रात और खुले आसमान के निचे बिना किसी का परवाह किए 24 घंटे से ज्यादा धरने पर बैठ गए और इस 24 घंटे में प्रशासन की नींद उड़ा कर रख दिए
ग्रामीणों की माने तो प्रशासन के सुस्त रवैया से हमें हमें बेहद नाराजगी है कलेक्टर परिसर के सामने से मेन सड़क से परेशान होकर चले गए उनका कहना था की हम अपने क्षेत्र या गांव से हम इसका विरोध करेंगे जिसका असर देखने कों मिला जहाँ कोयला खनन परियोजना को लेकर चल रहे जनविरोध के बीच आखिरकार ग्रामीणों की एक जुट आवाज़ का दम का असर दिखा दिया है। प्रशासन ने जनसुनवाई को आगामी आदेश तक के लिए स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया है।
ग्रामवासियों का कहना है कि वे लंबे समय से इस परियोजना का विरोध कर रहे थे और जनसुनवाई को रद्द करने की मांग कर रहे थे। अब प्रशासनिक आदेश आने के बाद ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। उन्होंने इसे “जनता की जीत” बताया है।
गौरतलब है कि 11 नवंबर को प्रस्तावित जनसुनवाई के खिलाफ ग्रामीणों ने व्यापक विरोध की तैयारी कर रखी थी। स्थानीय संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस विरोध में खुला समर्थन दिया था।














