
तहसीलदार मामले में आया नया मोड़ बुजुर्ग का आरोप झूठा
रायगढ़ : तहसील कार्यालय पुसौर के तहसीलदार नंदकिशोर सिन्हा पर लगाया गया आरोप झूठा एवं चाल बाजी के साथ आरोप लगाया गया है रायगढ़ एसडीएम का कहना है कि कहीं साल पहले तहसीलदार के साथ यह मामला हुआ था जिसके कारण अभी वर्तमान के तहसीलदार के ऊपर यह आरोप लगाया जा रहा है एसडीएम का कहना है कि उन्होंने पुसौर तहसील में प्राइमरी रूप से पूछताछ की है पूछताछ से यह पता चलता है कि आरोप जिसके ऊपर लगाया गया है वह कई साल पहले तहसीलदार ने ऐसा काम किया था जिसके कारण अभी वर्तमान के तहसीलदार के ऊपर ऐसा आरोप लगाया जा रहा है जोकि यह आरोप झूठा एवं बेबुनियाद है धरने पर बैठे व्यक्ति यह झूठा आरोप तहसीलदार के ऊपर लगा रहा है SDM का कहना है कि उन्होंने रायगढ़ के तहसील में यह जांच पड़ताल करने को कहा जिससे यह पता चलता है कि कई साल पहले यह मामला हुआ था जिस समय तहसीलदार ने उस आदेश को खारिज कर दिया था इसीलिए धरने पर बैठे व्यक्ति अभी वर्तमान के तहसीलदार पर यह झूठा आरोप लगा रहा है।