
घरघोड़ा में मारपीट के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
रायगढ़/आपकीआवाज: मिली जानकारी के अनुसार जगमोहन साहू उर्फ़ राजा साहू निवासी भूपदेवपुर ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर उसके साथ हुए मारपीट की शिकायत किया है कि दिनांक 30 अप्रैल 2025 को अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए घरघोड़ा गया हुआ था उसी दिन शाम को नवापारा चौक में घरघोड़ा के यश सिन्हा अपने साथी रितेश गुप्ता एवं अन्य ने मुझ पर अपनी बहन के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मेरे साथ मारपीट किए इन दौरान मुझे गंभीर चोट आई कान का पर्दा फट गया फिर भी उन्होंने जबरन दो पहिया गाड़ी से बांधकर घसीटा और मेरी सार्वजनिक तौर पर बेज्जती की है इसके बाद उन लोगों ने मेरे रिश्तेदार ओम प्रकाश साहू के घर पर जाकर शादी कार्यक्रम चल रही थी जबरन घुसकर वहां मौजूद महिलाओं एवं बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार की मां बहन की अभद्र गालियां दी और धक्का मुकि एवं झूमा झपटी की इन पूरी घटना से मेरे परिवार और रिश्तेदार को मानसिक और सामाजिक रूप से गहरा आघात पहुंचा है घटना के बाद मेरी हालत इतनी बिगड़ गई है कि मुझे तत्काल अस्पताल में भर्ती करना पड़ा जब थोड़े स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद शिकायत प्रस्तुत किया महोदय जी से निवेदन है कि इन मामले में यथाशीघ्र कठोर कार्रवाई कर न्याय दिलाने की कृपा करें
