
भाजयूमो के ऊर्जावान सक्रिय नेता आकाश शर्मा को सासंद गोमती साय ने दिया जन्मदिन की बधाई
रायगढ़ । शहर के भाजयूमो के ऊर्जावान सक्रिय नेता आकाश शर्मा का जन्मदिन शहर में धूम धाम से युवाओ के द्वारा बनाया गया , 10 जुलाई सांसद गोमती साय ने रायगढ़ प्रवास के दौरान अपने निवास में भाजयूमो नेता आकाश शर्मा को जन्मदिन की बधाई दी साथ ही संगठन के शक्ति के लिए चर्चा किया गया , शहर में भाजयूमो में सक्रिय रहने वाले युवा नेता आकाश शर्मा चर्चित का विषय है एवं उनकी ऊर्जा और सक्रियता को बढ़ाने के लिए सांसद ने उन्हें प्रेरित किया एवं शुभकामनाएं के जरिये संगठन को मजबूती से जोड़े रखने की मार्गदर्शन भी दी ,