चंद्रपुर में शादी का ढ़ोग रचा कर दिल्ली में छोड़ आया प्रेमी ने प्रमिका को
रायगढ़. चंद्रपुर में शादी का ढ़ोग रचा कर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दिया है. मामला चक्रधन नगर थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने बताया कि एक युवती का मोदीनगर जनक अस्पताल के पीछे रहने वाले राजेश बरेठ पिता नेतराम बरेठ से उसकी सहेली के जरीये जान पहचान हुई और कुछ ही दिनों में दोनो के बीच प्यार का परवान चढ़ गया. इसी दौरान युवक ने युवती को शादी का प्रलोभन देकर शारिरिक संबंध बना लिया और लगातार उसका दैहिक शोषण करता रहा. परंतु शादी नही की और एक दिन चन्द्रपुर शादी करने का ढोंग किया और कोर्ट मैरिज का हवाला देकर जनवरी 2020 में दिल्ली लेकर कर छोड दिया . इससे पिडिता आरोपी की मंसा को भाप गई और मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए आरोपी के खिलाफ रिर्पोट दर्ज कर दी . मामले की रिर्पोट पर पुलिस ने धारा 376 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.