चक्रधरनगर-बोईरदादर रोड पर हादसे पर हादसा, आज बड़ी दुर्घटना टली

रायगढ़ आपकी आवाज : आज दिनांक 21 जून को सुबह 9:45 बजे, हाउसिंग बोर्ड के सामने सब्जी दुकान के पास एक गंभीर हादसा होते-होते टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सब्जी दुकान वाले का नाबालिग बेटा, जो गाड़ी चलाना नहीं जानता खेल-खेल में सब्जी ढोने वाली इक्को वेन स्टार्ट की और कुछ ही सेकंड में वाहन ने डिवाइडर पर चढ़ते हुए एक बाइक सवार, साइकिल सवार, और पास ही खड़ी एक महिला को रगड़ते हुए टक्कर मार दी।

इस दौरान पॉलिटेक्निक कॉलेज का एक प्यून बाइक से जा रहा था, जिसे इक्को वेन ने डिवाइडर पर चढ़ाते हुए रगड़ा। उसकी पैर में गंभीर चोटें आई, जिसे आसपास के लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुँचाया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सब्जी दुकान पर बच्चे अक्सर गाड़ी से खेलने की हरकतें करते हैं, और कई बार लोगों ने समझाया भी है, लेकिन लापरवाही लगातार बनी हुई है।

इसी क्षेत्र में बीते दिन दोपहर डेढ़ बजे, एक डिजायर कार ने डिवाइडर पर गाड़ी चढ़ा दी थी। कार के परखच्चे उड़ गए थे और पास से गुजर रही दो स्कूल छात्राएं बड़ी मुश्किल से बचीं।

स्थानीय दुकानदारों द्वारा सड़क के किनारे अतिक्रमण कर सब्जी दुकानें लगाने और ग्राहक द्वारा सड़क पर ही वाहन खड़ा करने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई है और दुर्घटनाएं आम बात हो गई हैं।

शाम के समय नाबालिग बाइकर्स की गैंग भी इलाके में तेज़ रफ्तार से बाइक चलाते देखी जाती है, जिससे स्थानीय लोग दहशत में रहते हैं।

क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि
नाबालिग व तेज रफ्तार वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए अतिक्रमण कर सड़क घेरने वालों पर नगर निगम सख्ती बरतेचक्रधरनगर-बोईरदादर रोड पर यातायात व्यवस्था सुधारी जाए फिलहाल, घटना से इलाके में भय का माहौल है और लोग प्रशासन से ठोस कदम उठाने की अपेक्षा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button