चक्रवाती तूफान “सितरंग” कई जगह तबाही की आशंका, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
- मौसम विभाग ने किया अलर्ट
- 25 अक्टूबर की सुबह बांग्लादेश कोस्ट से गुजरेगा
- मौसम विभाग ने दिवाली व उसके बाद दो दिन तक देश के कुछ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
विभाग का कहना है कि दिवाली के अलावा गोवर्धन पूजा और भैयादूज के दिन चक्रवाती तूफान सितरंग के कारण भारी बारिश हो सकती है। यह तूफान कई राज्यों में तबाही भी मचा सकता है। पश्चिम बंगाल, झारखंड व ओडिशा समेत कई राज्यों में आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी की ओर से रविवार को दोपहर बाद दिए गए अपडेट के अनुसार बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी के ऊपर डिप्रेशन उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है और एक डीप डिप्रेशन में बदलकर पोर्ट ब्लेयर से लगभग 580 किमी उत्तर-पश्चिम में यह सागर द्वीप से 700 किमी दक्षिण में और बारिसल (बांग्लादेश) से 830 किमी दक्षिण में केंद्रित हो गया है।
अगले 12 घंटों के दौरान इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक तेज चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार सितरंग 25 अक्टूबर की सुबह बांग्लादेश कोस्ट में तिनकोना द्वीप व सान द्वीप के बीच से होकर निकलेगा। आईएमडी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के उत्तर-24 परगना और दक्षिण-24 परगना जिलों में अलग-अलग स्थानों पर दिवाली के दिन भारी से बहुत भारी बारिश होगी।
जबकि पश्चिम मेदिनीपुर में भारी बारिश हो सकती है। 25 अक्टूबर को नदिया और उत्तर व दक्षिण 24 परगना में भारी वर्षा होने की संभावना है। ओडिशा के पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, जाजपुर, क्योंझर, कटक और खुर्दा जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
80-90 किमी प्रति घंटा रहेगी रफ्तार
मौसम विभाग ने तूफान की आशंका को देखते हुए कई जगहों के लिए रेड और कई जगह के लिए आॅरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार जब सितरंग बंगाल की सीमा के पास बांग्लादेश में प्रवेश करेगा तो इसकी गति 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी।