न्यूज़रायगढ़

चांदनी चौंक बाबू पारा में चल रहा सरकारी जमीन पर कब्जे का खेल


निगम द्वारा आवंटित मकान होने पर भी पुल के लिए आवंटित जमीन पर कर रहे कब्जा
रायगढ़। इन दिनों शहर में अवैध प्लाटिंग सच की जमीन पर कब्जे का खेल चल रहा है बड़े- बड़े कॉलोनाइजर ही नहीं बल्कि छोटे-छोटे और मोहल्लों में भी इन दिनों जोरों से शासकीय जमीन कब्जे का खेल चल रहा है।
ऐसा ही एक ताजा मामला स्थानीय चांदनी चैक बाबू पारा वार्ड क्रमांक 11 का है जहां रामशिला यादव वह उसके पति प्रकाश यादव शासकीय भूमि जो भविष्य में नए पुल हेतु आवंटित है वहां पर कब्जा किया जा रहा है रामशिला यादव उसके पति प्रकाश यादव के साथ एक अन्य महिला का साथ दिया जा रहा है जो कि शासन के नीति और नियम से अच्छी तरह समझती है इसी का फायदा उठाकर महिला द्वारा इन बुजुर्ग दंपत्ति को इनके आईटीआई कॉलोनी के मकान जो कि नगर निगम द्वारा इनको आवंटित किया गया था वहां से बुलाकर बाबू पारा पुराने पुल के पास एक झोपड़ी नूमा मकान में रहने को दिया उक्त मकान के बगल में खाली पड़ी जमीन को शासन से राशि दिलाकर बुजुर्ग दंपत्ति से कब्जा कराना शुरू कर दिया गया है, जिसकी शिकायत 28 मार्च को स्थानीय लोगों द्वारा आयुक्त नगर पालिका निगम से की गई है जिसके बाद भी यहां निर्माण का कार्य धड़ल्ले से बेखौफ जारी है यहां यहां जाने पर स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि इसके अलावा 10 कदम कि दूरी बाबू पारा पुलिया नीचे पर एक पक्के मकान बनाने के लिए नीव काम पूरा कर लिया गया है इसी क्रम में पुल की दूसरी शिव मन्दिर फौजदार पारा से लगे कबड्डी ग्राउंड में शासन की भूमि को भी एक परिवार द्वारा बाड़ी बना के कब्जा किया जा रहा है और समलाई मंदिर के पिछे न्यू मरीन ड्राइव में भी एक और परिवार द्वारा कब्जा किया जा रहा है। स्थानीय लोग बताते हैं कि जिस स्थल पर अवैध कब्जा किया जा रहा है वहां पर मोहल्लेवासी आंगनबाड़ी या सामुदायिक भवन बनवाने चाहते हैं। उक्त के सम्बन्ध में 20/3/2023को नगर पालिक निगम रायगढ़ और महिला बाल विकास विभाग रायगढ़ में दिया गया है । मगर अवैध कब्जे के कारण इसमें अडचने आ रही है।उक्त अतिक्रमण कारी के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही की मांग स्थानीय लोगो का है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button