चाकुगिरी के चक्कर में बाइक का लूटेरा पकडा गया
पुसौर थाना क्षेत्र का मामला
रायगढ़. चाकू लेकर लोगो को डधमका कर रहा आरोपी मोटर सायकल लूट का आरोपी निकला . जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला ग्राम लोहरसिंग का है. कल पुसौर थाना क्षेत्र के सिंह ढाबा के पास मेन रोड़ पर चाकु लेकर लोगों को ड़रा धमका रहे ग्रामीण की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने निकली थी जहां पहुंच कर पुलिस ने चाकू लेकर डरा धमका रहे आरोपी मार्शल यादव पिता धनसिंह यादव 21 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया और थाने में पूछताछ कर रहे थे. वहां पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने अपने एक और अपराध का भाडाफोड़ करते हुए बताया कि उसने उसने अपने एक साथी नाबालिग बालक के साथ 19 नवंबर को ग्राम तेतला के पास सुर्री मेन रोड में एक ग्रामीण से मोटर सायकल लूट को भी अंजाम दिया था. जिसे पुलिस ने आरोपी की निशांनदेही पर बरामद कर लिया है. पुलिस ने यह भी बताया कि लूटपाट के मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 392 के तहत अलग से अपराध दर्ज किया गया है. व इसके अलावा उसके खिलाफ 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत जूर्म पंजीबद्ध कर रिमांड़ में जेल भेज दिया गया है.