एनएसयुआई जिलाअध्यक्ष अभिषेक शर्मा के नेतृत्व मे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण फूका पुतला

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय बंजारे मंडी अध्यक्ष मोहन पटेल युवा मितान समन्वयक महेंद्र गुप्ता युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष राजकमल अग्रवाल की रही उपस्थिति

सारंगढ़/सुधीर चौहान:- केंद्र सरकार द्वारा लाई गयी खोखले बजट के विरोध में एनएसयुआई सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमे एनएसयुआई के जिलाध्यक्ष अभिषेक ने बताया एनएसयुआई मे ये आक्रोश इसलिए है क्योंकि अभी 2023 का जो बजट पास किया है भाजपा की सरकार ने उसमें युवाओं के लिए कुछ नहीं दिया महंगाई के लिए कुछ नहीं दिया स्वास्थ के लिए कुछ नहीं दिया यह बजट आम जनता के लिए नहीं है यह बजट अडानी अम्बानी बड़े बड़े उद्योगपतियों के लिए है इसलिए एनएसयूआई इसके लिए आवाज उठा रही है उक्त कर्यक्रम मे नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय बंजारे मंडी अध्यक्ष मोहन पटेल युवा मितान क्लब संवायक महेंद्र गुप्ता युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष राजकमल अग्रवाल विधानसभा उपाध्यक्ष वासिम खान युवा कांग्रेस महासचिव हर्ष यादव एनएसयुआई योगेश सोनवानी, एनएसयुआई जिला उपाध्यक्ष विकास मालाकार, रवि तिवारी सुनील पटेल, ,जिला महासचिव सैयद बिलाल अहमद गजानंद खाठे अमर जांगड़े केशव टण्डन ,राहुल मैत्री,जिला सचिव रूपेंद्र दास डेविड कुर्रे, रणवीर निराला रोशन मिश्रा साहिल भारती दीपेश निषाद मनीष महाजन हरीश निषाद सिद्धू गोपाल दीपक पटेल,दुर्गेश पटेल,संजय पटेल,विजय ताराचंद साहू पटेल,अरमान जांगड़े श्रीकांत जांगड़े आकाश नायक, शनि जांगड़े चिन्मय,विनोद, आदि समस्त एनएसयुआई के कार्यकर्ता की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button