
स्वास्थ्य मितान हेल्पलाइन जारी… जिले वासियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी में मिलेगा मदद
जिले हेतु निःशुल्क हेल्पलाइन नम्बर 07763-299030 उपलब्ध
जशपुरनगर 12 मार्च 2024/ स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जशपुर द्वारा स्वास्थ्य मितान हेल्पलाइन सेवा प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत् निःशुल्क हेल्पलाइन नम्बर 07763-299030 जशपुर जिले के लिए 24X7 उपलब्ध है।
हेल्पलाइन मुख्य रूप से स्वास्थ्य संस्थान से संबंधित कठिनाई में मदद के लिए है। इसके माध्यम से एम्बुलेंस बुक करना, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड के लिए पंजीयकरण, विशेष स्वास्थ्य देखभाल, अधिक जोखिम वाली गर्भवती महिलाएं के लिए सुविधा आदि हेतु संपर्क किया जा सकता है।
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सुविधा का 100 से अधिक लोग लाभ उठा चुकें हैं। यह सेवा हर व्यक्ति के संपूर्ण इलाज की पूर्ति तक उपलब्ध रहेगी।