चोरों के हौसले बुलंद, कपड़ा दुकान की छत तोड़ पार किए नगदी सहित दो लाख के माल…..
दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़-22 दिसंबर 2020 कोरबा में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शहर के व्यस्त म सोनालिया चौक श्वेता नर्सिंग होम के सामने स्थित अंसारी मेंस वेयर नामक कपड़ा दुकान मैं सेंधमारी की घटना सामने आई है।
मिली जानकारी के मुताबिक चोरों ने कपड़ा दुकान से नगदी रकम सहित दो लाख का माल पार कर दिया है। घटना की सूचना दुकान संचालक को तब हुई जब सुबह वह अपना दुकान खोलने पहुंचा था। दुकान संचालक ने बताया कि चोर दुकान के पिछले दरवाजे से चढ़कर छत का छज्जा तोड़कर घुसे और काउंटर में रखे लगभग 50000 नगदी सही समान लेकर रफूचक्कर हो गए। इसकी सूचना उसने तत्काल 112 को दी।
घटना को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों ने कितने इत्मीनान से चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा। पहले तो चोर हर कपड़े को बारी-बारी से पहन कर देखा और अपने नाप के ही कपड़े ले भागे
चोरों की सारी करतूत दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लेकिन चोर जाते-जाते उसे भी अपने साथ ले उड़े फिलहाल कोतवाली पुलिस मौके मामले कि जांच कर रही है।