
रायगढ़ : मिली जनकारी के अनुसार रामनिवास टाकिज के समीप पान ठेला संचालक और एक अन्य ऊपर चाकू से हमला कर दो युवक मोटसाईकिल से हुए फरार…जनकारी मिल रही है की आरोपी से पान दुकान में समान बार बार छू रहे थे जिसको माना करने पर विवाद हो गया था जिसपर दोनों आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया आरोपियों ने दो लोगो पर ताबड़तोड़ कई बार वार किया प्रथम दृष्टि लगता है कि आरोपी नशे का भी सेवन किए थे और घटना को आजम दे कर मोटर साइकिल से भाग गए. जैसे ही पूरे घटना को पुलिस की जानकारी मिली मौके पर पुलिस के आला अधिकारी के साथ-साथ थाना कोतवाली के टीआई दलबल के साथ पहुंच गए घायल दोनों लोगो को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ इलाज चल रहा है खबर मिल रही है की जिस हमला हुआ है जुटमिल के कैदीमुड़ा के कंगालू परिवार का सदस्य है
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अपनी कार्रवाई तेज कर दी है उमीद किया जा सकता है कि आरोपीयों को जल्द से जल्द पुलिस गिरप्तार कर लेगी क्योंकि आरोपी जिस तरह से खुले बाजार में प्राण घातक हमला किया है और दो लोगों को घायल कर दिया है पुलिस के लिए आरोपी को पकड़ने के लिए चैलेंजिंग मामला हो गया है पुलिस यूं ही इस मामले को हल्का में नहीं लगी