
T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर न्यूजीलैंड (New Zealand) की जीत के बाद भारतीय टीम को एक बड़ा झटका मिला। जिसने विराट एंड कंपनी को टी20 वर्ल्ड कप की रेस से बाहर ही कर दिया। पहले पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड से हार के बाद विराट की टीम लड़खड़ा गई थी। अगर संक्षिप्त में बात करें तो मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद और हजरतुल्लाह जजई ने कप्तान के फैसले को गलत साबित किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने 18.1 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच जीत लिया। डेरिल मिशेल (17) के रूप में न्यूजीलैंड को पहला झटका 26 के स्कोर पर लगा। इसके बाद मार्टिन गप्टिल ने 28 रन की पारी खेली।
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया के बाहर होने का फैसला रविवार को न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान मैच के नतीजे से हुआ। इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी दावेदार टीम इंडिया थी। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और यह टीम सुपर-12 राउंड से ही बाहर हो गई। न्यूजीलैंड के साथ इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। विराट टीम की हार का सबसे बड़ा कारण इंग्लैंड के साथ हुई सीरीज तक विराट की टीम अच्छे फॉर्म में थी। इसके बाद आईपीएल 2021 के अंत तक बहुत कुछ बदल गया। हार्दिक पांड्या के घायल के बाद भारतीय टीम का सिस्टम बिगड़ गया। टीम इंडिया पहले ही मैच में एक भी विकेट नहीं ले सकी और पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम अचानक काफी कमजोर नजर आने लगी। जो विराट एंड टीम की हार की मुख्य वजह बनी।