
छतीसगढ़ के इतने विधायकों दिल्ली में मांग हाई कमान से मिलने समय
रायगढ़। छतीसगढ़ के विधायकों को दिल्ली जाने का शिलशिला जारी है बतादे की आज चार विधायक सुबह सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुए और कुछ दिन बीतने के बाद छतीसगढ़ के राजनीतिएक बार फिर उछाल आ गया है
कुछ दिन पहले विधायक ने मुख्यमंत्री के साथ दिल्ली में डेरा डाल रखा था उस समय हाई कमान ने फटकार लगाते हुए सभी को वापस भेज दिया था लेकिन एक बार फिर 25विधायक दिल्ली पहुँचे है
जी न्यूज जानकारी के अनुसार सभी विधायक भूपेश बघेल के समर्थन माने जाते हैं विधायको ने दिल्ली पहुँच कर हाई कमान से मिलने के लिए समय मांगा है उनका कहना है कि जिस तरह भूपेश बघेल के देख रेख में सरकार चल रही है आगे भी भूपेश बघेल के देख रेख में आगे भी सरकार चलती रहे फिलहाल हाई कमान से न्यूज लिखे जाने तक कोई जनकारी या समय नही दिया गया है लेकिन अचानक विधायको का दिल्ली जाना और हाई कमान पर दबाव बनाना कही उलटा न पड़ जाए फिलहाल देखना है कि इस राजनीतिक ड्रामा को हाई कमान कैसे सात करता है वैसे बता दें कि कुछ महीनों से काँग्रेस में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है आपसी कलह उसके बाद पंजाब अब छतीसगढ़